UPSSSC Junior Assistant Result 2022 OUT: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) ने आखिरकार कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. तीन वर्षों की लंबी प्रक्रिया और इंतजार के बाद यह परिणाम सामने आया है, जिससे हजारों अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल है.
यह भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2022 में शुरू की गई थी, जिसमें कुल 1262 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे. अब 1259 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन कर लिया गया है, जबकि 3 पद रिक्त रह गए हैं.
वेबसाइट पर उपलब्ध है फाइनल लिस्ट
UPSSC ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी है. इस सूची में नाम, पंजीकरण संख्या, श्रेणीवार विवरण सहित पूरी जानकारी दी गई है. चयनित अभ्यर्थियों को अब आगे की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए संबंधित विभागों से संपर्क करना होगा.
तीन साल तक चली प्रक्रिया
यह भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की गई. प्रारंभिक आवेदन, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और फिर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की गई. आयोग द्वारा समय-समय पर अपडेट जारी किए जाते रहे, लेकिन फाइनल रिजल्ट का इंतजार अभ्यर्थियों को लंबे समय तक रहा.
अब जब परिणाम घोषित हो चुका है, तो सफल अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्ति पत्र मिल सकते हैं. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि चयन श्रेणीवार आरक्षण के अनुसार किया गया है.
यह भी पढ़ें: SSC Protest: एसएससी परीक्षा में धांधली के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन, नीतू मैम सहित कई शिक्षक और छात्र अरेस्ट