24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election 2024: बसपा ने उत्तराखंड के लिए 5 उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखें किसे मिला टिकट

Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को उत्तराखंड के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. जिसमें पांच उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है. जिसमें पार्टी ने हरिद्वार से जमील अहमद को टिकट दिया है.

Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तराखंड के लिए उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उसमें टिहरी गढ़वाल से नीम चंद्र छुरियाल को टिकट दिया है. वहीं पौडी गढ़वाल से धीर सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा से नरायण राम, नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से अख्तर अली माहीगिर को मैदान में उतारा है, तो हरिद्वार से जमील अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बसपा ने यूपी के लिए दो किस्तों में जारी की उम्मीदवारों की सूची

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार 24 मार्च को दो किस्तो में उत्तर प्रदेश की 25 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पार्टी ने पहले 16 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की और कुछ ही घंटों के अंतराल में दूसरी सूची जारी कर नौ और प्रत्याशी घोषित किये. बसपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची के मुताबिक, सहारनपुर से माजिद अली और कैराना से श्रीपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना (आरक्षित) सीट से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से सौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी और बागपत से प्रवीण बंसल को बसपा का टिकट दिया गया है. पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर (आरक्षित) सीट से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला सीट से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू तथा शाहजहांपुर (आरक्षित) सीट से डॉक्टर दोदराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

बसपा ने रविवार शाम को दूसरी सूची जारी कर नौ और उम्मीदवार घोषित किये. सूची के अनुसार हाथरस (आरक्षित) से हेम बाबू धनगर, मथुरा से कमलकांत उपमन्यु, आगरा (आरक्षित) से पूजा अमरोही, फतेहपुर सीकरी से राम निवास शर्मा, फिरोजाबाद से सतेन्द्र जैन सौली, इटावा (आरक्षित) से सारिका सिंह बघेल, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर (कानपुर देहात) से राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन (आरक्षित) से सुरेश चंद्र गौतम को उम्मीदवार घोषित किया गया है. बसपा द्वारा घोषित 25 उम्मीदवारों में सात अल्पसंख्यक समुदाय के हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर रहनेवाले भी पोस्टल बैलेट से दे सकेंगे वोट, रांची डीईओ का अब्सेंटी वोटर्स की सूची बनाने का निर्देश

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel