23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Poonam Mahajan: टिकट कटने के बाद पूनम महाजन की पहली प्रतिक्रिया, भावुक मन से लिखा पोस्ट

Poonam Mahajan: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद पूनम महाजन की जगह मशहूर वकील उज्ज्वल देवराव निकम को अपना उम्मीदवार बनाया.

Poonam Mahajan: मुंबई उत्तर मध्य से टिकट कटने के बाद बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने एक्स पर भावुक पोस्ट डाला. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए लिखा, 10 वर्षों तक एक सांसद के रूप में मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र की सेवा का मौका देने के लिए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद. मुझे एक सांसद ही नहीं बल्कि एक बेटी की तरह भी स्नेह देने के लिए मैं क्षेत्र की परिवार समान जनता की सदैव ऋणी रहूंगी, और यही आशा करूंगी कि यह रिश्ता हमेशा बना रहेगा. उन्होंने आगे लिखा, मेरे आदर्श मेरे पिता स्वर्गीय प्रमोद महाजन जी ने मुझे ‘राष्ट्र प्रथम, फिर हम’ का जो मार्ग दिखाया, मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करती हूं कि आजीवन उसी मार्ग पर चल सकूं. मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण सदैव इस देश की सेवा को समर्पित रहेगा. जय हिंद, जय महाराष्ट्र!

2014 और 2019 में पूनम को मुंबई उत्तर मध्य से मिली थी जीत

पूनम महाजन 2014 और 2019 में मुंबई उत्तर मध्य सीट से निर्वाचित हुईं. पूनम भाजपा की युवा शाखा की पूर्व अध्यक्ष भी हैं. पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि संगठन से मिली जानकारी के आधार पर पूनम का टिकट काटा गया. कुछ समय से संकेत मिल रहे थे कि पूनम महाजन को इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा.

उज्जवल निकम को कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ से टक्कर

उज्जवल निकम मुंबई आतंकी हमले के मामले में सरकारी वकील थे. निकम 1993 के मुंबई सिलसिलेवार विस्फोटों और 26/11 हमलों के बाद पकड़े गए आतंकवादी अजमल कसाब के मुकदमे जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों में विशेष लोक अभियोजक रह चुके हैं. कांग्रेस ने पार्टी की मुंबई इकाई की प्रमुख और धारावी से विधायक वर्षा गायकवाड़ को मुंबई उत्तर मध्य सीट से उम्मीदवार बनाया है. मुंबई में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होना है.

Also Read: कौन हैं उज्ज्वल निकम? जिसे बीजेपी ने मुंबई उत्तर मध्य से चुनावी मैदान में उतारा, 26/11 से है खास नाता

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel