23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Bihar Diwas Wishes 2025: नालंदा की भूमि से लेकर बोधगया की शांति तक… बिहार दिवस पर यहां से भेजे बधाई संदेश

Bihar Diwas 2025: बिहार ऐतिहासिक रूप से बहुत ही समृद्ध है. यह कलात्मकता, साहित्यिक और आध्यात्मिक धरोहरों को अपने में समेटा हुआ है. बिहार की धरती हजारों सालों से पूरे विश्व को अपनी ओर आकर्षित करता है.

Bihar Diwas 2025 wishes Quotes: 22 मार्च का दिन बिहारवासियों के लिए बेहद खास और गर्व का दिन है. इस दिन को पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया जाता है. दरअसल, 22 मार्च 1912 को ही ब्रिटिश शासन ने बंगाल से बिहार को अलग कर एक नए राज्य का गठन किया था. इस ऐतिहासिक पल को याद करते हुए हर साल 22 मार्च को पूरे राज्य में हर्षोल्लास के साथ बिहार दिवस (Bihar Diwas) मनाया जाता है. प्राचीन भारत से लेकर आधुनिक भारत में बिहार का बहुत ही महत्व है. बिहार को बुद्ध की भुमि के नाम से भी जाना जाता है. यहां स्थित प्राचनी नालंदा विश्वविद्यालय पूरे विश्व में अपनी विद्वता और ज्ञान के लिए प्रसिद्ध है. बिहार ऐतिहासिक रूप से बहुत ही समृद्ध है. यह कलात्मकता, साहित्यिक और आध्यात्मिक धरोहरों को अपने में समेटा हुआ है. बिहार की धरती हजारों सालों से पूरे विश्व को अपनी ओर आकर्षित करता है. बिहार में हमें विभिन्न संस्कृतियां, रीति-रिवाज, भाषा, बोलियां और कला परंपराओं का संगम दिखता है, जो कि पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाती है. ऐसे में आइए बिहार दिवस के इस विशेष मौके पर अपने बिहारी बंधु-बांधवों को ये खास बधाई संदेश भेजते हैं.

1.बिहार दिवस पर भेजे ये कोट्स

बिहार का गौरव, बिहार का मान, संस्कृति और इतिहास का अद्भुत संगम!

बिहार दिवस की बधाई.

2. बिहारियों का हौसला और जज्बा, दुनिया को दिखा दिया है रास्ता!

बिहार दिवस की हार्दिक बधाई.

3. हम बिहारी हैं, हमारी पहचान – मेहनत, जज्बा और अदम्य आत्मविश्वास!

बिहार दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.

4. जो सीखना चाहे संघर्ष से, वह सीख ले बिहार की मिट्टी से!

बिहार दिवस की मुबारकबाद.

शौर्य, शिक्षा और संस्कृति की पहचान है बिहार, गर्व से कहो – हम हैं बिहारी!

बिहार दिवस की बहुत-बहुत बधाई.

5. नालंदा की भूमि से लेकर बोधगया की शांति तक – यही है बिहार की महानता!

बिहार दिवस की शुभकामनाएं.

6. बिहार दिवस पर प्रण यही, मेहनत से चमकाएंगे अपनी माटी की छवि!

बिहार दिवस की बहुत शुभकामनाएं.

7. बिहार दिवस पर गर्व से कहें – हम बिहारी हैं, हौसलों के शिखर पर खड़े हैं!

बिहार दिवस के इस खास मौके पर बहुत बधाई.

8. इतिहास गवाह है, बिहार ने हर युग में देश का मान बढ़ाया है!

बिहार दिवस की विशेष बधाई.

9. खुद पर है विश्वास, मेहनत ही है आस – यही है बिहारी होने की खास बात!

बिहार दिवस की खास बधाई.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel