50 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में हुए शामिल
डीएलएड के केंद्र वाले स्कूलों के छात्रों ने अन्य जगह दी परीक्षा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा शुरू हो गयी. इसमें 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए. ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने के पहले ही दिन पेपर हुए. ऐसे में चारों कक्षाओं को मिलाकर बड़ी संख्या में विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. दो पालियों में परीक्षा हुई.जिन विद्यालयों में डीएलएड का परीक्षा केंद्र बना था, वहां के विद्यार्थियों ने नजदीकी विद्यालयों में परीक्षा दी. विभाग से कहा गया कि नौवीं व 10वीं की परीक्षा 26 से 28 जून तक ली जानी है. जबकि, 12वीं की 23 से 30 जून के बीच. सोमवार को साइंस के विद्यार्थियों ने फिजिक्स व केमिस्ट्री की परीक्षा दी. कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए एकाउंटेंसी व कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए दर्शनशास्त्र व राजनीति विज्ञान के पेपर की परीक्षा ली गयी. मुख्य परीक्षा के पैटर्न पर इस परीक्षा में भी विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया.परीक्षा के लिए सभी स्कूलों को तीन दिन पूर्व ही प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है