हरलाखी . भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी महादेवपट्टी के एसएसबी जवानों ने बाइक सहित 510 बोतल शराब जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए थाने को सुपुर्द कर दिया है. जबकि तस्कर भागने में कामयाब रहा. मिली जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान एसएसबी ने यह कार्रवाई सीमा स्तंभ के समीप की. थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने कहा कि एसएसबी के प्रतिवेदन पर अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है