किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आईसीडीएस तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, मनरेगा पदाधिकारी, बिजली विभाग, पीएचईडी विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे एवं सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित थे. बैठक के दौरान आईसीडीएस से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी को बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा दी जा रही सेवाओं का शत-प्रतिशत डेटा पोषण ट्रैकर एप पर सफलतापूर्वक अपलोड कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने सभी आईसीडीएस को निर्देशित किया कि एफआरएस ईकेवाईसी कार्य को एक सप्ताह के अंदर कम से कम 60 प्रतिशत तक पूर्ण किया जाए. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, सेवा एवं बहादुरगंज प्रखंडों को क्रियान्वयन में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का शत-प्रतिशत ऑनलाइन निरीक्षण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई. समीक्षा में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग रवि शंकर तिवारी ने जिला पदाधिकारी को बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 104 लाभार्थियों को लाभ दिया गया है. कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत 168 बीपीएल परिवारों को सहायता प्रदान की गई है. संबल योजना के तहत 195 लाभार्थियों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया है. मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में वर्ष 2025-26 के दौरान 10 लाभार्थियों को सहायता मिली है तथा मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1 लाभार्थी को लाभ दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिले. लक्ष्य की पूर्ति के प्रति पूर्ण सजग एवं उत्तरदायी रहने की आवश्यकता पर बल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है