27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंबा सेविका को स्पष्टीकरण

अमरपुर. कुशमाहा पंचायत अंतर्गत चांदपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर कथित रूप से एक राजनीतिक दल की योजना से जुड़ा फार्म भरने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा

अमरपुर. कुशमाहा पंचायत अंतर्गत चांदपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर कथित रूप से एक राजनीतिक दल की योजना से जुड़ा फार्म भरने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आंबा केंद्र पर सेविका अपने पति के साथ मिलकर गांव की महिलाओं से फार्म भरवाती व मोबाइल से मिस्ड कॉल करवाती दिख रही हैं. प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है. वायरल वीडियो के बाद मामला गरमाने लगा है. मामले को लेकर सीडीपीओ सुशीला धान ने आंबा केंद्र की सेविका से स्पष्टीकरण पूछा है. जिसमें कहा गया है कि आंगनबाड़ी केंद्र पर राजनैतिक गतिविधियों में शामिल होकर सेविका ने नियमों का उल्लंघन किया है. गौरतलब हो कि चांदपुर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका गुंजन भारती के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत की गयी थी. गांव के ही युवक प्रवीण कुमार पासवान ने सेविका व उनके पति धनंजय पासवान पर बच्चों के पोषाहार में गबन, अनुशासनहीनता व केंद्र का निजी हित में उपयोग करने का आरोप लगाया था. प्रवीण पासवान के अनुसार अप्रैल माह में उन्होंने इस संबंध में आइसीडीएस निदेशालय पटना को लिखित शिकायत की थी. निदेशालय द्वारा इस शिकायत की जांच का निर्देश डीपीओ बांका व सीडीपीओ अमरपुर को दिया था. अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है. प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल उठाते हुए प्रवीण कुमार ने कहा कि सेविका का पति विभागीय अधिकारियों से अपने संबंधों का हवाला देकर ग्रामीणों को खुलेआम धमकाने का प्रयास करता है. क्या कहती हैं डीपीओ मामले को लेकर डीपीओ रेणू कुमारी ने बताया कि कुशमाहा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पर एक राजनीतिक दल की गतिविधि से संबंधित वीडियो वायरल का मामला संज्ञान में आया है. सीडीपीओ द्वारा सेविका से स्पष्टीकरण पूछा गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर आंबा सेविका के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel