दो माह में एक साथ चार माह का राशन करना है वितरण
अब गोदाम से अगस्त का खाद्यान्न वितरण शुरू
प्रतिनिधि, इंद्रपुरी
सभी डीलरों को दो माह में एक साथ चार माह का राशन वितरण का निर्देश. इसमें मई में दो माह का और जून में दो माह का राशन वितरण करना है. इसे 29 जून तक पूरा कर लेना था. लेकिन, अब तक सिर्फ मई से जुलाई तक ही राशन वितरण किया गया है. अगस्त माह का राशन अभी नहीं बांटा गया है. क्योंकि अभी तक विभाग से ही अगस्त माह का राशन डीलरों तक नहीं पहुंचा है. इससे कार्डधारी परेशान हैं. पीडीएस दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं. कार्डधारकों के अनुसार किसी को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में किसी लाभुक को एक माह का राशन मिला है. तो किसी का दो या तीन माह का राशन मिला है.इधर, विभाग ने मई से जुलाई माह तक का राशन वितरण कर दिया है. अब गोदाम से अगस्त का खाद्यान्न वितरण शुरू किया गया है. गोदाम पर पीडीएस विक्रेता अगस्त का खाद्यान्न उठाव कर रहे हैं. पांच -छह दिनों में सभी पीडीएस विक्रेताओं के पास खाद्यान्न पहुंच जायेगा.बता दें कि डेहरी नगर क्षेत्र में 73 डीलर और ग्रामीण क्षेत्र में 60 डीलर हैं. इसमें नगर क्षेत्र में 16498 कार्ड हैं. इसमें 69221 लाभुक है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 22090 कार्ड है. इसमें 99548 लाभुक हैं. वहीं गोदाम में करीब 8000 क्विंटल अनाज आता है. अतिरिक्त खाद्यान्न के लिए पत्र लिखा गया है. जिनका जुलाई माह का राशन बाकी है. वो अगस्त में ले जा सकते है.
कहते हैं कार्डधारी
सुनीता देवी ने बताया कि तीन महीना का राशन मिला है. अगस्त का राशन नहीं मिला है. एक कार्ड में दो कार्डधारी है. नौ किलोग्राम अनाज मिलता है.ममता देवी ने बताया कि मई का राशन मिला है. जून में राशन उठाव के लिए पीडीएस विक्रेता के यहां गयी. तो लिंक फेल हो गया. जब लिंक आया. तो डीलर के पास अनाज खत्म हो गया.
पना कुंवर ने बताया कि मई में एक माह का और जून में दो माह का राशन मिला है . शंकुतला देवी ने बताया कि जून का राशन मिला है, जुलाई – अगस्त का राशन अभी बाकी हैक्या कहते हैं अधिकारी
डेहरी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने बताया कि जुलाई का वितरण लगभग हो चुका है. कुछ लाभुक बचे हैं. अगस्त का राशन जैसे ही उठाव हो जा रहा है. पीडीएस विक्रेता के पास वितरण शुरू हो जायेगा. गोदाम से अगस्त माह का खाद्यान्न उठाव शुरू हो गया है. पीडीएस विक्रेता के यहां खाद्यान्न पहुंचेगा. वहां से लाभुक अपने नजदीकी पीडीएस विक्रेता से राशन उठाव कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है