जगदीशपुर. अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अधिवक्ता भवन में लगे दो सेलिंग फैन (पंखे) की चोरी कर ली गयी है. जब अधिवक्ता सोमवार सुबह अधिवक्ता भवन पहुंचे, तो देखा की लगाये गये दोनों सीलिंग फैन की चोरी हो गयी है. अधिवक्ताओं द्वारा घटित घटना को लेकर जगदीशपुर एसडीएम को एक पत्र सौंपा गया और कहा गया है कि इससे पहले भी अधिवक्ता भवन से सेलिंग फैन की चोरी हुई थी. वहीं अधिवक्ता संघ के प्रवक्ता विनोद वर्मा ने बताया कि जब सोमवार को अधिवक्ता भवन पहुंचे, तो देखा की सेलिंग फैन की चोरी हो गयी है. अधिवक्ता संघ के द्वारा जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन भी दिया गया है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल परिसर में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, परंतु चोर बिना खौफ के परिसर में प्रवेश कर अधिवक्ता भवन का गेट का लॉक चाबी को तोड़कर सेलिंग फैन चुरा कर ले जाते हैं, जो एक गंभीर विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है