प्रतिनिधि, खूंटी. खूंटी पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अफीम और डोडा के मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार की है. इसके तहत मारंगहादा थाना क्षेत्र के कातुद में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर में छुपा कर रखे गये अफीम बरामद की है. वहीं अफीम छुपाकर रखने के आरोप में पुलिस ने घर से विक्टर नाग उर्फ डोंडा नाग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 950 ग्राम अफीम बरामद की है. एसडीपीओ वरूण रजक ने बताया कि विक्टर नाग के घर में अफीम को छुपाकर रखने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. जिसमें विक्टर नाग को घर के अंदर छोला में छुपाकर रखा गया अफीम के साथ पकड़ा गया. इस संबंध में मारंगहादा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. छापेमारी में एसडीपीओ वरुण रजक, मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा, जेम्स नितिन टोप्पो, विमल तिग्गा और रिजर्व गार्ड शामिल थे.
अफीम और शराब के साथ महिला गिरफ्तार :
खूंटी थाना क्षेत्र के भंडरा से पुलिस ने छापेमारी कर घर में रखे अफीम और शराब जब्त की है. पुलिस ने अफीम और शराब रखने के आरोप में महिला किरण लकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके घर से 799 ग्राम अफीम और तीन जरकीन में 60 लीटर महुआ शराब जब्त की है.दो साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार :
सायको थाना में दर्ज एक पुराने कांड में फरार चल रहे आरोपी हजारीबाग जिला के बरही थाना क्षेत्र के वकील साव को पुलिस ने गिरफ्तार की है. वह अवैध तरीके से डोडा का कारोबार करने के आरोपी है और दो साल से फरार चल रहा था. उक्त मामले में पुलिस ने दो पिकअप वैन और ट्रक में लदा डोडा जब्त की थी. सायको पुलिस ने आरोपी को रांची जिला के पंडरा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार की. इस मामले में एक आरोपी पिंकू साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एक आरोपी अभी भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी में अनुसंधानकर्ता सह सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, राजेंद्र महतो, रौशन बाड़ा और सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है