प्रतिनिधि, राजपुर
प्रसव के लिए अस्पताल आने वाली माताओं को जच्चा बच्चा किट मिल रहा है. किट में प्रसूति को सपूर्ण एनर्जी प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक पोषक तत्व प्रदान किये गये हैं. इसकी जानकारी देते हुए बीसीएम विकास कुमार ने बताया कि प्रसव बाद महिलाओं को काफी कमजोरी का सामना करना होता है. कमजोरी की भरपाई के लिए सरकार की तरफ से जच्चा बच्चा किट प्रदान दिया जा रहा हैं.किट में दो सौ एमएल सुधा का घी, 350 ग्राम नमकीन दलिया प्रिमिक्स, खिचड़ी प्रिमिक्स, खीर प्रिमिक्स के पैकेट व तीन नग बेसन बर्फी, दो नग प्रोटीन बार प्रदान किये गये हैं. प्रसूति आशाओं को जच्चा बच्चा किट वितरण के दौरान गुरुवार को डॉ राकेश कुमार, डॉ मोबीन आलम, एकाउंटेंट बिनोद द्विवेदी,नवीन कुमार गौतम, मनोकज कुमार, धीरज कुमार, एएनएम पूनम कुमारी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है