फोटो – 37 सभी मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन में कार्यरत वाणिज्य विभाग के 33 कर्मियों का सम्मान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल में वाणिज्य विभाग के 33 रेलकर्मियों को बेहतर कार्य प्रबंधन पर सम्मान से नवाजा गया. सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है. इनमें से आठ कर्मी मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन में कार्यरत हैं. मंडल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने सभी को प्रशस्तिपत्र देकर उनके कामों की सराहना की. यह सम्मान कर्मियों के तीन महीनों के काम-काज पर दिया गया है. ये हैं मुजफ्फरपुर जंक्शन के कर्मी – सर्वश्रेष्ठ वाणिज्य अधीक्षक (पार्सल), विकास वर्मा – सर्वश्रेष्ठ वाणिज्य लिपिक (पार्सल), विशाल कुमार – सर्वश्रेष्ठ वाणिज्य अधीक्षक (गुड्स) एके बारा, नारायणपुर अनंत -सर्वश्रेष्ठ टिकट जांच कर्मचारी (स्लीपर) आनंद गोपाल – सर्वश्रेष्ठ मुख्य टिकट निरीक्षक नरेश राम – सर्वश्रेष्ठ मुख्य टिकट निरीक्षक (स्टैटिक), पन्नु मंडल – सर्वश्रेष्ठ महिला कर्मचारी (पीआरएस) काजल सहाय – सर्वश्रेष्ठ महिला कर्मचारी, यूटीएस, प्रिया कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है