फोटो-दीपक
मौसम
-दिनभर की बादलों ने घेराबंदी-आज से दिन का बढ़ेगा पारा
-तापमान भी छह डिग्री कमवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में भीषण गर्मी के बीच बुधवार को दिनभर बादलों की घेराबंदी ने लोगों को बड़ी राहत दी.पूरे दिन बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी. इससे दिन का पारा काफी नीचे आ गया. सुबह से शाम तक रुक-रुक कर कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होती रही. इससे मौसम और भी सुहावना हो गयी. हालांकि दोपहर के समय कुछ देर के लिए उमस की स्थिति बनी. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सामान्य दिनों में यह 39 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. न्यूनतम तापमान भी 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा. बादलों और बूंदाबांदी के कारण हवा में नमी भी बढ़ी. इससे उमस से भी कुछ हद तक निजात मिली. वहीं करीब 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा चली.आज से बादलों का कम होगा प्रभाव
मौसम विभाग ने गुरुवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी की संभावना बतायी है. बताया है कि बादलों का प्रभाव कम होगा व धूप तेज होने से तापमान में इजाफा होगा. ऐसे में लोगों को एक बार फिर भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. प्रशासन ने लोगों से गर्मी से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है