21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल श्रम व बाल विवाह को लेकर किया गया जागरूक

गोड्डा प्रखंड के बुढीकुरा पंचायत के डांगा गांव में बाल श्रम व बाल विवाह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के नेतृत्व में

गोड्डा प्रखंड के बुढीकुरा पंचायत के डांगा गांव में बाल श्रम व बाल विवाह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत बच्चों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल श्रम व बाल विवाह को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है. बताया कि गांवों में अभिभावक ज्ञानाभाव या अन्य कई कारणों से आज भी समाज में बच्चे कम उम्र में काम करने को विवश होते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो जाती है. कार्यक्रम में बाल विवाह एवं गुड टच बैड टच तथा पॉक्सो अधिनियम के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया. जनमानस संरक्षण पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है, जो हम सभी के पारस्परिक सहयोग से ही संभव है. बाल श्रम बच्चों के मौलिक अधिकारों का हनन करता है. सभी अभिभावकों को चाहिए कि वो अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दें, ताकि वे एक सभ्य और सुशिक्षित समाज का निर्माण कर सकें. कार्यक्रम में वर्ल्ड विजन के सुजीत नायक, विकास, धनंजय, प्रेम, जॉन्सन सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel