27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चे की शिक्षा की राह मुश्किल कर रहा जलजमाव

अमरपुर.

क्षेत्र के न्यू प्राथमिक विद्यालय किसनपुर परिसर में व्याप्त जलजमाव की समस्या से छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि शिक्षा ग्रहण

अमरपुर.

क्षेत्र के न्यू प्राथमिक विद्यालय किसनपुर परिसर में व्याप्त जलजमाव की समस्या से छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय आ रहे बच्चे कब पानी में गिर जाय कहना मुश्किल है. विद्यालय के अंदर छात्र एवं छात्राओं के लिए तीन कमरे है. जिसमें एक कमरे के अंदर दो कक्षा संचालित हो रही है. हालांकि विद्यालय में एक कार्यालय, एक रसोईघर तथा दो शौचालय भी निर्मित है. विद्यालय परिसर गड्ढे में होने की वजह से मानसून के समय में जलजमाव हो जाती है. जिस कारण छात्र एवं छात्राओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. विद्यालय में फिलवक्त 92 छात्र-छात्राएं नामांकित है एवं तीन शिक्षक पदस्थापित है. जिसमें एक प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार तथा दो महिला शिक्षिका कुमारी निशु व रंभा कुमारी है. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि चार माह पूर्व करीब पांच लाख की लागत से विद्यालय में कमरे की फर्श, चहारदीवारी आदि की मरम्मती किया गया है. विद्यालय परिसर में जलजमाव के संबंध में स्थानीय मुखिया व विभागीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए अविलंब समस्या की समाधान का गुहार लगाया है. साथ ही विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक का पदस्थापना एवं अतिरिक्त कमरे निर्माण कराने की मांग की गयी है. विभाग के द्वारा समस्याओं का अविलंब समाधान कर देने का आश्वासन दिया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel