डंडारी. ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूल खुल गये हैं. इस बार विद्यालय खुलने पर बच्चों का शिक्षक-शिक्षिकाओं ने चंदन-तिलक व पुष्प से स्वागत किया. इस अवसर पर मध्य विद्यालय डंडारी, तेतरी, मोहनपुर, बांक, हरदिया, मोहब्बा, प्रतारपुर प्रतापपुर, कटारी, कटरमाला, सिसौनी, राजोपुर आदि स्कूलों में बच्चों का स्वागत कुछ इसी तर्ज पर किया गया. स्कूल पहुंचने पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को तिलक लगाकर, हाथ मिलाकर, हाइ- फाइ देकर, नमस्ते आपका स्वागत है कहकर बच्चों का वेलकम किया. एचएम रघुवंश नारायण गौतम, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, किशोरी साहु, प्रभाकर कुमार प्रभात, दिनेश प्रसाद आदि ने बताया कि स्वागत सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य गर्मी की छुट्टी के बाद विद्यालय खुलने पर छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना है. शिक्षा विभाग का भी यह मानना है कि गर्मी की छुट्टी के कारण 22 दिनों तक विद्यालय बंद रहे. ऐसे में विद्यालय पहुंचने की निरंतरता बच्चों की टूट जाती है. बच्चे स्कूल जाने से कतरने लगते हैं. जिसे देखते हुए बच्चों को स्कूल जाने के साथ-साथ उन्हें पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा स्वागत सप्ताह मनाने का पहल किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति के साथ-साथ पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाना है. बीपीआरओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार सौरभ ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सप्ताह के छह दिनों के लिए अलग-अलग गतिविधियां तैयार की गयी हैं, ताकि गतिविधियों के माध्यम से स्कूल जाने वाले बच्चों को विद्यालय जाना बोझ ना लगे. इसलिए बच्चों को स्कूल पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया है. स्वागत करने वालों में शिक्षिका चांदनी कुमारी, यशोदा, लवली, अर्चना, रूपांजलि, प्रेमलता, रंजन, बेबी, कल्याणी, बासुकीरंजन, अशरफ खान, परमानंद कुमार, सुशील कुमार साहु, राजेश, अशरफ प्रमोद आदि थे.
22 दिनों बाद खुले विद्यालय, माहौल हुआ खुशनुमा
नावकोठी. प्रखंड के सरकारी विद्यालय गर्मी छुट्टी के 22 दिनों के बाद सोमवार को खोला गया. विद्यालय के खुलते ही बच्चों की चहल-पहल से माहौल खुशनुमा हो गया. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस अवसर पर बच्चों का अनोखे अंदाज में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वर्ग शिक्षकों ने कक्षा कक्ष में तिलक चंदन लगाकर निर्धारित सीट पर बैठाया. तालियों की गड़गड़ाहट और लाउडस्पीकर से बजाये जा रहे स्वागत गान से वातावरण गुंजायमान हो गया. उत्क्रमित प्लस टू स्कूल अकहा ररिऔना के हेडमास्टर सरोज कुमार महतो ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के बाद बच्चों में विद्यालय के प्रति व्यवहार में किसी प्रकार का अंतर नहीं आये इसके लिए उसे पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया है. वर्ग शिक्षक गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस थीम पर बच्चों से उसके छुट्टी के दिनों में बिताये पल के अनुभवों को साझा करने, भ्रमण किये गये विभिन्न पर्यटन स्थल के महत्त्व पर चर्चा, शादी-विवाह के दौरान होने वाले उत्सवी माहौल,अपने नाते रिश्तेदार एवं परिजनों के साथ किये गये व्यवहार आदि से संबंधित चर्चा किए गये. बच्चों ने आनंदमयी पलों का बखान अपने अपने अंदाज में किया तथा छुट्टी के दिनों की खूब प्रशंसा की. इस अवसर पर प्रखंड के सभी प्राइमरी,मिडिल और प्लस टू स्कूल में कार्यक्रम किये गये. इस अवसर पर हेडमास्टर अशोक कुमार शर्मा, शंभू महतो, मनटुन महतो, रंधीर कुमार, धर्मशील कुमार, संजीत कुमार महतो, कन्हैया कुमार, इंदु कुमारी,प्रियरंजन कुमार, शिक्षक विनय कुमार, मनीष कुमार, श्वेता कुमारी, समर शिरीन आदि मौजूद थे.
शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्कूलों में मनाया गया स्वागत सप्ताह
खोदावंदपुर. शिक्षा विभाग के निर्देश पर 23 से 27 जून तक सभी सरकारी स्कूलों में स्वागत सप्ताह मनाया जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार को गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर शिक्षकों ने स्कूली बच्चों को फूल देकर उनका स्वागत किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघौल कन्या के प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्राणी कुमारी के नेतृत्व में स्कूल के वरीय शिक्षक अवनीश कुमार वर्मा, अंकित मिश्रा, कुमारी नीतू, मिंटू कुमारी, पूनम कुमारी, संगीता कुमारी आदि ने बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें पढ़ाई में अपना मन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है