Bettiah : सिकटा . 20 मई को होने वाली आम हड़ताल की सफलता को लेकर खेग्रामस की तैयारियां जोरों पर हैं. खेग्रामस की तरफ से मैनपुर, सिकटा में कैडर कन्वेंशन किया गया है. कन्वेंशन को बीरेंद्र पासवान, बासुदेव यादव, बिन्देसरी पंडित, रामप्रवेश महतो, बीरबल पासवान, अजीत पुरी, भोला मुखिया, मुन्ना मांझी, अच्छेलाल पासवान, कमल महतो ने सम्बोधित किया. बीरेंद्र पासवान ने बताया कि तैयारी मजदूर विरोधी डबल इंजन की सरकार और केन्द्र सरकार से मांग किया है कि 4 लेबर श्रम कोड वापस लें. झारखंड के तर्ज पर बिहार के सभी महिलाओं के खाते में 2500सौ रू प्रती महिने दे।समुह लोन माफ करे आशा, आंगनवाड़ी सहीत सभी कर्मियों को उचित सम्मान जनक मानदेय दे. लघु उधमी योजना में सभी 95 लाख स्वीकृत परिवारों को 2 लाख रूपये दे. पुराना बिजली बिल माफ़ कर 200 यूनिट साल में मुफ्त दे. विधवा, बिकलाग पेंशन 3000 रुपये प्रति महीना दे. मनरेगा में 200 दिन काम और 6 सौ मजदूरी दे. मनरेगा में लूट पर रोक लगे. सभी वंचित गरीबों का सर्वे कर इंदिरा आवास सूची में नाम शामिल करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है