24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाईचारे के साथ मनाये बकरीद

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में बुधवार की अपराह्न ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की ध्यक्षता डीएम मिथिलेश मिश्रा ने किया.

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में बुधवार की अपराह्न ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की ध्यक्षता डीएम मिथिलेश मिश्रा ने किया. डीएम ने जिले में शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने के अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन चौकस है. बैठक की शुरुआत में शांति समिति के सदस्यों द्वारा पिछले वर्ष के त्यौहार का फीडबैक दिया गया. इस वर्ष के लिए सुझाव प्रस्तुत किया गया. डीएम ने कहा कि त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जाय. बैठक में डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को वैसे स्थान जहां ईद-उल-अजहा की सामूहिक नमाज अदा किया जायेगा. वहां विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार के अलावा जिले के सभी थानाध्यक्ष व जिले भर से आये गणमान्य लोग मौजूद रहे. ———————————————— मेदनी चौकी थाना में शांति समिति की बैठक सूर्यगढ़ा. बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बुधवार को मेदनी चौकी थाना में शांति समिति की बैठक हुई. जिसके अध्यक्षता बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ एवं थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने कहा कि बकरीद पर्व मुसलमान भाइयों का महत्वपूर्ण त्यौहार है. इस पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो समाज में तनाव फैलाने का कार्य करते हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व शांति में बाधक बनता है तो ऐसे तत्वों के खिलाफ अतिशीघ्र थाना में सूचना दें. जिससे कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. मौके पर किरणपुर पंचायत के मुखिया शैलेंद्र कुमार, जदयू नेता प्रवीण कुमार पंकज, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार, अवगिल-रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अजय कुमार पासवान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel