माधव 9 से 10
लंगट सिंह कॉलेज के 126वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, कई अन्य मंत्री व अतिथियों ने भी की शिरकत समारोह के दूसरे दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे मुख्य अतिथि, उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में होंगे शामिलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ऐतिहासिक शैक्षणिक संस्थान लंगट सिंह कॉलेज में 126वें स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जल संसाधन राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मेयर निर्मला साहू, पूर्व मंत्री अजीत कुमार, रामसूरत राय, उच्च शिक्षा निदेशक प्रो एनके अग्रवाल व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि एलएस कॉलेज अपनी पुराने गरिमा को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है. कहा कि छात्रों व शिक्षकों के समेकित प्रयास से यह कॉलेज अपनी विरासत के अनुरूप अग्रणी संस्थान की भूमिका निभाता रहेगा. प्रो राय ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के मौके पर परिसर में 1001 पौधे भी लगाये गये.मुख्य अतिथि नित्यानंद राय ने युवा पीढ़ी को आगे आने व 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने अधिकतम प्रयास करने का आह्वान किया. कहा कि इस कॉलेज का वैभवशाली इतिहास रहा है. यहां भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर व स्वतंत्रता सेनानी जेबी कृपलानी भी बतौर शिक्षक रहकर अपना योगदान दे चुके हैं. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 अहम भूमिका निभाएगी. यह सिर्फ एक शैक्षणिक सुधार नहीं, बल्कि एक समग्र व दूरगामी पहल है जो देश के भविष्य की नींव रख रही है. मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में प्रौद्योगिकी की भूमिका अत्यंत अहम होगी. उन्होंने कहा कि लंगट सिंह कॉलेज वास्तव में शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रकाश स्तंभ है. यह अनगिनत युवाओं के जीवन को रोशन कर रहा है. उच्च शिक्षा निदेशक प्रो एन के अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किये बिना विकसित भारत के सपना को साकार नहीं किया जा सकता. तकनीकी ज्ञान व अनुसंधान को बढ़ावा देना होगा.
विषय प्रवेश राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अर्धेंदु ने कराया. उन्होंने लंगट सिंह कॉलेज की स्थापना और स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भूमिका का विस्तृत विवरण दिया. बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता ने लंगट सिंह कॉलेज को मुजफ्फरपुर का गौरव बताया. समारोह में अपनी प्रतिभा व मेहनत से अलग-अलग क्षेत्रों में कॉलेज का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक सह बीएमसी के समन्वयक डॉ राजेश्वर कुमार व धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो एनएन मिश्रा ने किया. मौके पर उपमेयर डॉ मोनालिसा, विवेक, हरिमोहन चौधरी, रंजन, उदयशंकर सिंह समेत विवि के पदाधिकारी, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य व शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम सफल बनाने में प्रो राजीव झा, प्रो जयकांत सिंह, प्रो पुष्पा, प्रो एसआर चतुर्वेदी, डॉ साजिदा अंजुम, डॉ दीपिका, डॉ शशिकांत पाण्डेय, ले डॉ राजीव, डॉ नवीन, डॉ इम्तियाज, सुजीत, ऋषि, सत्येंद्र कुमार समेत अन्य ने भूमिका निभायी .—————
जिन्ना का जिन्न नहीं, हमें अशफाक व कैप्टन हमीद चाहिए : नित्यानंद
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश को खंडित व बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. विभेद करने की भी कोशिश हो रही है. जिन्ना के जिन को हम स्वीकार नहीं कर सकते. अजमल कसाब जैसे लोगों को हम पनपने नहीं देंगे. हमें अशफाक उल्लाह खान व कैप्टन हमीद चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत कभी जात-पात की व्यवस्था में नहीं जिया है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत व विकसित भारत के निर्माण के लिए हमें जात-पात से ऊपर उठना पड़ेगा. विवेकानंद की बात को उद्धृत करते हुए कहा कि एक नरेंद्र ने विकसित भारत की भविष्यवाणी की थी और आज दूसरा नरेंद्र उसे साकार कर रहा है. अपने परिवार, समाज, राज्य व देश की सेवा के लिए जो जवानी देता है, देश उसी को कहानी देता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है