नवगछिया बाल भारती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारतीय सेना की जीत के उपलक्ष्य में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर में सेना की सफलता का जश्न मनाने के लिए आयोजित की गयी थी. सेना के सम्मान में तिरंगा-यात्रा बाल भारती विद्यालय, गोशाला रोड से बाल भारती, पोस्टऑफिस रोड, महाराज जी चौक होते हुए दुर्गा मंदिर से हड़िया पट्टी होकर महाराज जी चौक से होते हुए बाल भारती विद्यालय गोशाला रोड तक वापस आ गयी. तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. साथ ही लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद थे.
कार्यक्रम में बाल भारती प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह लायंस कोर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष सह लायंस डायरेक्टर लायन अजय कुमार रूंगटा, सचिव सह लायन सदस्य लायन अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव सह क्लब सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल लायंस डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानीयां, क्लब कोषाध्यक्ष लायन मनोज कुमार सर्राफ, लायन जयशंकर प्रसाद मंडल, लायन सुरेन्द्र कुमार चौधरी, लायन प्रोफेसर विजय कुमार, लायन नरेश केडिया, लायन सैयद अहमद ,लायन डॉ अंनत विक्रम, लायन नीरज कुमार चिरानियां , लायन गोरी शंकर सर्राफ, लायन पंकज टिबरेवाल,लायन भगवती पनसारी, बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह , प्रशासक डी पी सिंह, बाल भारती के प्राचार्य कौशल किशोर जयसवाल, एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे , योग प्रशिक्षक राजीव महाराज, सेवा निवृत्त प्राचार्य सच्चिदानंद सिंह, सेवा निवृत्त शिक्षक राजेन्द्र ठाकुर सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली
नारायणपुर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शुक्रवार को भाजपा नेता चितरंजन सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा आशा उपेंद्र कुशवाहा सेवा सदन बलाहा से निकाली गयी. यात्रा मधुरापुर बाजार से होते पुनः सेवा सदन बलाहा पहुंची. विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर भारतीय सेना के पराक्रम व साहसपूर्ण सैन्य कार्रवाई की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार किसी भी परिस्थिति से निबटने को तैयार है. चाहे हमारे देश के अंदर बैठे गद्दार हो या देश के बाहर पनप रहे आतंकवादी. मोदी जी जो कहते हैं, वह करते है. ऑपरेशन सिंदूर से पाक में पनप रहे आतंकवादी को हमारी भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया. नारायणपुर दक्षिणी भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत गुप्ता व मंडल अध्यक्ष (उत्तरी) ब्रजेश नागर ने संयुक्त बताया कि सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. लोग भारत माता की जय, वीर शहीद संतोष यादव अमर रहे. वंदे मातरम् का नारा लगा रहे थे. मौके पर पवन यादव, महेंद्र सिंह, दिनेश यादव, डाॅ अभिषेक राज जीतू, पिंटू गुप्ता, पंकज झा, पवन सिंह, श्वेता चौरसिया, ईं कुमार गौरव, निर्मला साहा, अरुणा देवी, पिंकी देवी, दुलारी देवी, उषा देवी, जितेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है