23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बीस सूत्री के सदस्यों को विधायक ने किया सम्मानित

शाहकुंड जदयू कार्यालय में 20 सूत्री के अध्यक्ष विनय कुमार व उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सहित 15 सदस्यीय कमेटी का क्षेत्रीय विधायक ललित नारायण मंडल, जदयू नेता रामविलास सिंह सहित पार्टी

शाहकुंड जदयू कार्यालय में 20 सूत्री के अध्यक्ष विनय कुमार व उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सहित 15 सदस्यीय कमेटी का क्षेत्रीय विधायक ललित नारायण मंडल, जदयू नेता रामविलास सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि 20 सूत्री के सदस्यों को सरकार ने बड़ी जवाबदेही सौंपी है. उन्होंने कहा कि इन सदस्यों को बैठक के माध्यम से प्रखंड के जनहित के मुद्दे को उठाकर सरकार को अवगत कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. उन्होंने 20 सूत्री सदस्यों को स्थानीय मुद्दे का निर्वहन पारदर्शिता के साथ कर सूचित करने की अपील की. संचालन लोजपा नेता पीयूष पासवान व हरपुर पैक्स अध्यक्ष युवराज शर्मा ने संयुक्त रूप से किया . बैठक में विस प्रभारी पंकज, युवा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, अर्पणा कुमारी, रीना कुमारी, सकीचन मंडल, मो भोलू, प्रफुल्ल सिंह, पंकज नेहरू, हरिहर सिंह, गुलशन कुमार, कल्पना कर्ण सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

सजौर के दौना गांव में चार हजार घन फीट बालू जब्त, माफिया पर केस दर्ज

शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र दौना गांव के आम बगीचा में खान निरीक्षक अपूर्व सिंह और सजौर थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने संयुक्त छापेमारी कर चार हजार घन फीट बालू जब्त किया है. खान निरीक्षक के बयान पर बालू माफिया दौना गांव के सारिक आलम के विरुद्ध बालू के अवैध कारोबार की रिपोर्ट दर्ज की गयी हैं. दौना गांव के डंप बालू स्थल से एक डीपर वाहन को जब्त कर थाना में रखा गया है. खान निरीक्षक व थानाध्यक्ष के इस कार्रवाई के बाद बालू माफिया फरार है और अन्य बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचरुखी सहित अन्य जगहों पर चोरी छुपे बालू का अवैध कारोबार जारी है, लेकिन इसकी भनक खनन विभाग के अधिकारियों को नहीं है.

शादी की नीयत से युवती का अपहरण, केस दर्ज

शाहकुंड थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक नाबालिग युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. युवती की मां ने गोडियासी गांव के अपहरणकर्ता रोहित कुमार पर युवती को बहला फुसलाकर अपहरण करने का केस दर्ज करायी है. युवती तीन दिन पूर्व कोचिंग पढ़ने गयी थी, लेकिन वापस लौट कर नहीं आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel