नवगछिया भवानीपुर थाना क्षेत्र नारायणपुर के स्व नोखे यादव का पुत्र और क्षेत्र में खौफ का दूसरा नाम कुख्यात अपराधी बिट्टू यादव को भवानीपुर पुलिस ने रविवार को सीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बिट्टू यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट और आपराधिक षड़यंत्र सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता में बताया कि बिट्टू यादव कांट्रैक्ट किलर के तौर पर काम करता था और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अंधाधुंध फायरिंग किया करता था. वह भवानीपुर थाना के ‘टॉप टेन अपराधियों’ की सूची में पहले स्थान पर था, जिससे उसके नाम का खौफ इलाके भर में था. पुलिस ने उसे शनिवार को गंगा दियारा के पास मधुरापुर गंगा जहाज घाट से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ धर दबोचा. इस कार्रवाई में भवानीपुर पुलिस के साथ एसटीएफ की सराहनीय भूमिका रही. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि बिट्टू यादव के खिलाफ नवगछिया थाना, सहरसा जिले के बसनही थाना, खगड़िया जिले के पसराहा थाना, भवानीपुर थाना, खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत मड़ैया ओपी और भवानीपुर थाना में मामला दर्ज हैं.बरामद आग्नेयास्त्र के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत भवानीपुर थाना में भी केस दर्ज किया गया है. एसपी नवगछिया के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे इस खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार कर इलाके में राहत की सांस दिलायी है. पुलिस की इस सफलता से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है. अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, जेसीबी, दो ट्रैक्टर जब्त अकबरनगर दियारा में अवैध खनन कर मिट्टी कटाई की सूचना पर रविवार को पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. पुलिस छापेमारी से भूमाफिया में हड़कंप मच गया. विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अकबरनगर दियारा इलाके में कई भू माफिया अवैध रूप से मिट्टी की कटाई कर कारोबार कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया. दियारा में भारी संख्या में पुलिस बल छापेमारी के लिए भेजा गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो मिट्टी लदे ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया. पुलिस छापेमारी को देख मिट्टी कटाई करवा रहे भू माफिया मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि अवैध खनन में शामिल माफिया की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जब्त ट्रैक्टर व जेसीबी को खनन विभाग को भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है