कहलगांव प्रखंड के किसनदासपुर पंचायत में पहली ही बारिश में सड़क पर जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. समुचित जल निकासी नहीं होने व जल जमाव से स्कूली बच्चों के लिए परेशानी खड़ी हो गयी है. वर्षा के बाद सड़क किनारे नाला नहीं रहने से पानी सड़कों पर बह रहा है. लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जलजमाव से स्कूली छात्रों के साथ ही आमलोगों को भी परेशानी हो रही है. किसनदासपुर पंचायत के ग्रामीण कौशल जायसवाल, रनवीर तांती, शंभू यादव, अवनीश सिंह, विभाष जायसवाल, मुन्ना जायसवाल ने बताया कि यह रास्ता दियारा क्षेत्र पीरपैंती के साथ मवि किसनदासपुर, काली मंदिर व आसपास के कई गांवों को जोड़ती है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां जलजमाव होने से पानी में लगे ट्रांसफार्मर में पानी से कभी भी करंट घटना होने की संभावना है. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों ने कई बार इसको लेकर पूर्व में भी प्रखंड के सभी अधिकारी को इसके बारे में बता दिये हैं. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ व अन्य अधिकारी को भी सूचना दे दी है, लेकिन किसी अधिकारी ने अबतक कोई उचित कार्रवाई नहीं की है. अधिकारियों की लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है, जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग व अन्य पदाधिकारियों की होगी. बीडीओ कहलगांव राजीव रंजन ने बताया कि जल जमाव कि स्थित की स्थलीय जांच कर जलनिकासी करायी जायेगी.
महादेवपुर घाट पर मुंडन पर आये सुपौल के युवक की डूबने से मौत
परवत्ता थाना महादेवपुर घाट पर मुंडन पर आये सुपौल के युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृत युवक सुपौल जिला राघोपुर थाना के सीमराही के छेदी साह का पुत्र सूरज कुमार(16) है. बताया गया कि मामा के मुंडन में भांजा आया था. मुंडन राघोपुर थाना के बालटाटोला के रामदेव साह का पुत्र कृष्णा कुमार था. बलटाटोला से 10 की संख्या में सुपौल से महादेवपुर घाट पर मुंडन करवाने लोग आये थे. गंगा जल भरने के दौरान वह डूब गया. घटना की जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर सूचना के पश्चात डेढ़ घंटा बाद पहुंची. नाविक ने शव को खोज कर निकाला. जिस समय निकाला गया सूरज कुमार की सांस चल रही थी. पुलिस को बोला गया कि एम्बुलेंस बुलाए, तो कहा कि फोटो पहले खींचने दिजिए. पुलिस फोटो खीचने व नाम पता लिख रही था. इसी में काफी समय व्यतीत हो गया. एम्बुलेंस मंगा इलाज समय से करवाया जाता, तो जान बच सकती थी. बाद में हम लोग ई रिक्शा करके इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल ले गये. अस्पताल में जांच कर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव को अपने साथ लेकर चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है