नवगछिया कदवा थाना के पास बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी व दंपती घायल हो गये. मृतक महिला पूर्णिया जिला के रुपौली थाना पंचू टोला छर्रापट्टी के स्वर्गीय चंदन शर्मा की पत्नी हेमा देवी है. घायल पूर्णिया जिला के मोहनपुर थाना के कांप बलिया के मनोज कुमार व उसकी पत्नी विशाखा देवी है. दोनों घायलों को कदवा थाना की पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया. दोनों घायलों की गंभीर हालत को देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मनोज कुमार आयुर्वेदिक कंपनी में काम करते थे. वह मीटिंग के लिए पत्नी हेमा देवी के साथ पटना जा रहे थे. इस दौरान कदवा थाना के पास ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. पति-पत्नी घायल हो गये. हेमा देवी अपने पीछे एक पुत्र रोहित कुमार, एक पुत्री रेशमा कुमारी को पीछे छोड़ गयी है. कदवा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा. इस संबंध में कदवा थाना में ट्रक चालक के विरुद्ध तेज गति व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत मामले में केस दर्ज
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के देशावर मोड़ के बडहरा मोड के समीप सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक रवि कुमार(29) की इलाज के दौरान मौत मामले में केस दर्ज किया गया. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध कांड दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.मारपीट का केस दर्ज
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र में बकरी विवाद में मारपीट के दौरान सियाडीह की जख्मी महिला अंकिता भारती ने बाथ थाना में मामला दर्ज कराते हुए चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि मामला दर्ज कर गंभीरता से छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है