कंप्रेसर में खराबी आने के कारण करीब तीन घंटे तक खड़ी रही
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही 11016 अमृत भारत एक्सप्रेस रविवार सुबह भगवानपुर में कंप्रेसर में खराबी आने के कारण करीब तीन घंटे तक खड़ी रही, जिससे सैकड़ों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. ट्रेन में सवार यात्री भीषण गर्मी और देरी से बेहाल दिखे. मुजफ्फरपुर से पहुंचे कोचिंग डिपो के इंजीनियरों ने मरम्मत का काम किया, जिसके बाद दोपहर करीब 12:30 बजे ट्रेन हाजीपुर के लिए रवाना हो सकी. जानकारी के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से सुबह 8:25 बजे रवाना हुई थी और 9:07 बजे गोरौल को पार किया. इसके कुछ ही देर बाद, 9:12 बजे भगवानपुर होल सिग्नल के एलसी गेट नंबर-30 पर ट्रेन अचानक रुक गयी. चालक ने तत्काल इसकी सूचना सोनपुर और समस्तीपुर नियंत्रण कक्ष को दी. शुरुआत में इंजन की बैटरी में खराबी की आशंका जताई गयी, जिसके बाद इलेक्ट्रिक विभाग के रेल कर्मियों को मौके पर बुलाया गया. जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि बैटरी में नहीं, बल्कि इंजन में लगे दोनों कंप्रेसर में खराबी आ गयी थी. चालक के लाख प्रयासों के बाद भी जब समस्या ठीक नहीं हुई, तो मुजफ्फरपुर कोचिंग डिपो से विशेष रूप से इंजीनियरों की टीम को भेजा गया. इंजीनियरों ने मौके पर पहुंच कर युद्धस्तर पर मरम्मत का काम शुरू किया. घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार कंप्रेसर को ठीक कर लिया गया. ट्रेन दोपहर करीब 12:30 बजे अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई. ट्रेन के रुकने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. कई यात्री खाने-पीने और पानी की कमी से जूझते दिखे. इसी को लेकर गाड़ी संख्या- 63267 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू सहित कई पैसेंजर ट्रेन भी लेट हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है