सूर्यगढ़ा.
प्रखंड कार्यालय परिसर के ई-किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार ने कृषि समन्वयकों व किसान सलाहकारों के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड में चल रहे बीज वितरण कार्य की समीक्षा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने ढांचा बीज के वितरण में धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिये. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अभी 35 क्विंटल सोयाबीन का बीज उपलब्ध हुआ है. जिसे कर कलस्टर में वितरण किया जाना है. इसके लिए गोपालपुर, जकरपुरा, टोडलपुर एवं घोसैठ क्लस्टर का चयन हुआ है. गोपालपुर एवं जकरपुरा कलस्टर के लिए 10-10 क्विंटल तथा टोडलपुर एवं घोसैठ कलस्टर के लिए 7.5-75 क्विंटल बीज वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया है. बैठक में एटीएम नेहा सुमन ,अमित कुमार अंशु, कृषि समन्यक संजय कुमार, किसान सलाहकार अंगद कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है