23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएफ के एडीजी ने भारत-बांग्लादेश सीमा का किया निरीक्षण

फरक्का. भारत-बांग्लादेश सीमा का निरीक्षण बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने किया. उन्होंने बीएसएफ, कोलकाता के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों के सीमावर्ती इलाकों पर

फरक्का. भारत-बांग्लादेश सीमा का निरीक्षण बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने किया. उन्होंने बीएसएफ, कोलकाता के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों के सीमावर्ती इलाकों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया. उनके साथ महानिरीक्षक करणी सिंह शेखावत, उपमहानिरीक्षक तरुण कुमार गौतम व अन्य मौजूद रहे. एडीजी रवि गांधी व करणी सिंह शेखावत, वायु सेना के हेलीकॉप्टर से एनटीपीसी फरक्का हेलीपैड पहुंचे, जहां से उन्होंने 71वीं बटालियन मुख्यालय, वैष्णवनगर के लिए प्रस्थान किया. वहां एडीजी व अन्य अधिकारियों ने सीमा प्रबंधन, ऑपरेशनल तैयारियों पर अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तार से समीक्षा की. इसके बाद श्री गांधी अधिकारियों संग मालदा जिला सीमा क्षेत्र व 88वीं वाहिनी के अधीन सीमा चौकियों के दौरे के लिए प्रस्थान कर गये. सीमा चौकी बेलडांगा और इटाघाटी के जिम्मेदारी क्षेत्र के अंतर्गत डोमिनेशन लाइन को अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप किये गये कार्यों में आई प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने नवनिर्मित पेट्रोल गश्ती बेस का भी निरीक्षण किया. जमीनी हालात और इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए श्री गांधी ने इस क्षेत्र की मौजूदा 29 किलोमीटर के बिना तारबंदी वाले क्षेत्र में तारबंदी लगाने का कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा करने के आदेश दिए. श्री रवि गांधी ने स्पष्ट किया कि संवेदनशील सीमा क्षेत्रों में कोई भी चूक सीमा सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है, इसलिए सभी जवान पूरी तरीके से मुस्तैद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel