26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएफ ने 6.77 करोड़ के हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की सीमाचौकी पिरोजपुर के जवानों ने तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ के

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की सीमाचौकी पिरोजपुर के जवानों ने तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ के जवानों ने 3.387 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ 77 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है. दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित बीएसएफ की सीमाचौकी पिरोजपुर के जवानों को सदामचर इलाके से अवैध सामान की तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद जवानों ने सतर्कता बढ़ाते हुए विशेष रणनीति तैयार की. सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी निगरानी शुरू कर दी. शाम करीब 4 बजे सतर्क जवानों ने दो संदिग्ध तस्करों को भारत से बांग्लादेश की तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ते हुए देखा. जवानों ने तस्करों का पीछा किया और उनमें से एक को धर दबोचा, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. इसके बाद तलाशी के क्रम में पांच पैकेट बरामद किया गया. पैकेट खोले जाने पर उनसे 3.387 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुआ. इधर, पकड़ा गया तस्कर अब्दुल रहमान, शिवगंज, चापाई नवाबगंज बांग्लादेश का नागरिक बताया जा रहा है. अब्दुल रहमान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सीमा पार तस्करी की कई गतिविधियों में संलिप्त हैं. बताया कि बरामद किए गए पैकेट उसे उनके भारतीय साथियों ने सौंपे थे, जिनको सीमा पार किसी अन्य बांग्लादेशी व्यक्ति तक पहुंचाना था. इधर, पकडे गए बांग्लादेशी तस्कर और जब्त की गयी हेरोइन को आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर संबंधित विभाग के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel