पत्थलगड्डा. बीओआई शाखा नावाडीह को चालू, बचत व डिपोजिट के मामले में द्वितीय पुरस्कार मिला है. बुधवार को महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गौंड द्वारा हजारीबाग के वेडिंग हॉल में आयोजित समारोह में पुरस्कार दिया गया. मौके पर आंचलिक प्रबंधक नरेंद्र कुमार, उप आंचलिक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण डागरा समेत कई उपस्थित थे. शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कुंतीया ने बताया कि यह दूसरा मौका है, जब शाखा को बचत व डिपोजिट के मामले में पुरस्कार मिला है. उन्होंने कहा कि उनके अलावा ब्रांच के सभी पदाधिकारी, कर्मियों द्वारा लगन व मेहनत से किये गये कार्य की बदौलत पुरस्कार मिला है. उन्होंने ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर बैंक के अधिकारी अमित कुमार, अभिनव डुंगडुंग, राजकुमार, हिमांशु कुमार, कल्पना कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है