बोकारो, झारखंड सरकार की ओर से पुलिस बल में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. बोकारो जिला बल में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर नौशाद अली को 15 अगस्त को उत्कृष्ट कार्य व विशिष्ट सेवा के लिए झारखंड राज्यपाल पदक से सम्मानित किया जायेगा. खबर के बाद बोकारो पुलिस महकमे में खुशी की लहर है. बोकारो के एएसआइ नौशाद अली का चयन इसी मानक के आधार पर हुआ है. नौशाद ने बताया कि पुलिस का व्यवहार न्यायपूर्ण व संवेदनशील होना चाहिए. जब हम जनता को सम्मान व न्याय देते हैं. तब पुलिस व समाज के बीच एक भरोसेमंद रिश्ता बनता है.
कई उत्कृष्ट कार्य के लिए हो चुके हैं सम्मानित
इससे पूर्व भी कई उत्कृष्ट कार्य के लिए नौशाद को सम्मानित किया गया है. वर्ष 2017 में उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री पदक प्रदान किया. वर्ष 2018 में भारत सरकार द्वारा आंतरिक सुरक्षा पदक प्रदान किया. नौशाद अली वर्ष 2004 बैच के पुलिसकर्मी हैं. हजारीबाग गृह जिला संत कोलंबस मिशनरी स्कूल हजारीबाग से स्कूली शिक्षा पूरी की. आनंदा कॉलेज हजारीबाग से स्नातक किया. इसके अलावा जिला स्तर के कई क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं. सोशल मीडिया पर युवाओं को ट्रैफिक नियम को लेकर जागरूक करते आये हैं. लगातार 12 वर्षों तक (2004-15) नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरा में सेवा दी. कई नक्सली मुठभेड़ ऑपरेशन का हिस्सा रहें. बता दें कि यह सम्मान उन पुलिस कर्मियों को मिलता है, जिन्होंने पिछले 20 वर्षों की सेवा में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, आपराधिक रिकॉर्ड, सजा या शिकायत का सामना नहीं किया हो. जिनकी सेवा को सराहनीय माना गया हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है