23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ईमानदारी से करें दायित्व का निर्वहन : उपायुक्त

बोकारो, जिला परिषद सभागार में नव चयनित सेविका-सहायिकाओं का दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया. उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र में जो

बोकारो, जिला परिषद सभागार में नव चयनित सेविका-सहायिकाओं का दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया. उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र में जो बातें बतायी- सिखायी गयी हैं, उसका प्रतिबिंब संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों में दिखना चाहिए. तब ही आयोजन का उद्देश्य पूरा होगा. पूरे पोषक क्षेत्र को परिवार मानते हुए कार्य-दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करना है. ससमय आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करना है. इस दौरान उपायुक्त ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सेविका- सहायिकाओं के मूल्यांकन कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नावाडीह परियोजना की प्रीति कुमारी, दूसरे स्थान के लिए चंदनकियारी परियोजना की जयंती कुमारी व तृतीय स्थान के लिए चास ग्रामीण परियोजना के आरती सिंह को सम्मानित किया. वहीं, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपा.

बाल विवाह मुक्त भारत की दिलाया संकल्प

उपायुक्त ने बाल विवाह मुक्त भारत का संकल्प दिलाया. उन्होंने बाल विवाह के खिलाफ उपस्थित सभी को शपथ दिलायी. कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और अपराध है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है, तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकती है.

दी गयीं कई जानकारियां

इधर, प्रशिक्षण सत्र में पोषण ट्रैकर, वीएचएसएनडी, टीएलएम, बीएलओ, पाठशाला पूर्व शिक्षा, सर्वाइकल कैंसर के संबंध में जानकारी दी गयी. बसंत कुमार (पीरामल फाउंडेशन) एवं डॉ अनिता मुर्मू ने सर्वाइकल कैंसर का, डीडीएम कंचन कुमारी द्वारा आभा आइडी का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, नीति आयोग की डेवलपर पार्टनर श्रुति मिश्रा, बसंत कुमार व अमर कुमार द्वारा सेविका-सहायिकाओं का प्री और पोस्ट मूल्यांकन करवाया गया.

ये थे मौजूद

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंधित परियोजनाओं की सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel