21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नीट में सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

जैनामोड़, जैनामोड़ स्थित दि ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल में सोमवार को समारोह आयोजित कर नीट में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. स्कूल के गौरव देवदत्त मंडल ने 535/720 अंक प्राप्त

जैनामोड़, जैनामोड़ स्थित दि ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल में सोमवार को समारोह आयोजित कर नीट में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. स्कूल के गौरव देवदत्त मंडल ने 535/720 अंक प्राप्त कर 99.05 परसेंटाइल, सिद्धार्थ कुमार मंडल ने 97.72 परसेंटाइल व अविनाश कुमार मंडल ने 92.46 परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया. छात्राएं अदिति ठाकुर व अनन्या कुमारी ने सफलता प्राप्त की है.

सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी : प्राचार्य

विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमीर हुसैन व चेयरमैन मुश्ताक अहमद ने सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया. प्राचार्य ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है, जो सच्ची मेहनत से हो सकता हैं. उप प्राचार्य अमित कुमार बरनवाल, रिंकू रॉय, महेश सिंह, शंभू कुमार, अंजना कुमारी, इमरान अंसारी, नीरज प्रताप सिंह, सुनील कुमार सेन, सोमनाथ दास, अमरनाथ राम, महमूद अंसारी, जीतेंद्र सिंह आदि शिक्षकों ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की.

एआरएस पब्लिक स्कूल की छात्रा ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

बोकारो, बीएसएल एलएच स्थित एआरएस पब्लिक स्कूल के विज्ञान संकाय की छात्रा सारिका हर्षिका ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 10958 रेंक व (ओबीसी-एनसीएल) श्रेणी में 4627 रेंक लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. सारिका ने बताया कि इस सफलता में अभिभावकों की अहम भूमिका रही है. निदेशक, प्राचार्य व शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला. सोमवार को निदेशक रामलखन यादव व प्राचार्य विश्वजीत पात्र ने सारिका की सफलता पर बधाई देते हुए उसकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर प्रबंधक सत्यम सर, उपप्राचार्य सुमनकांत ठाकुर, प्रभारी उमा शंकर सिंह, रंजित, अनु प्रसाद, संजीव कुमार, अरुण कुमार, सरिता झा आदि शिक्षकों ने भी बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel