21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : राजकुमार उपाध्यक्ष व राजेश रंजन बने सचिव

बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के सीजन 2025-29 के लिए मंगलवार को 15 पदों के लिए चुनाव परिणाम की घोषणा हुई. चुनाव पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने घोषणा की. उपाध्यक्ष

बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के सीजन 2025-29 के लिए मंगलवार को 15 पदों के लिए चुनाव परिणाम की घोषणा हुई. चुनाव पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने घोषणा की. उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सचिव राजेश रंजन, कोषाध्यक्ष उमेश पाठक, संयुक्त सचिव दिलीप कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह, अजय कुमार, अनिल कुमार, रुपेश कुमार, सहायक सचिव राजेश कुमार, राजीव मोहन, प्रदीप कुमार, विशाल आनंद, राजन सिन्हा, किशुन गोप व संजय कुमार को चयनित किया गया.

बता दें कि कुल 15 पदों के लिए 22 नामांकन पत्र जारी किए गए थे. लेकिन, केवल 15 ही नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इसके बाद नौशाद खान, एएन. मिश्रा, अरुण कुमार, उत्तम सिंह, दीपक कुमार, अनिल कुमार और अमित विक्रम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. परिणामस्वरुप, उपरोक्त सभी उम्मीदवार सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए हैं. वही, अध्यक्ष का पद एक पदेन पद है, जो कोल फील्ड रेंज के डीआइजी के पास होता है. खेल में असाधारण अनुभव रखने वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित दो अतिरिक्त उपाध्यक्ष पद, एसोसिएशन की आगामी कार्यकारी समिति की बैठक में मनोनीत किए जाएंगे. संघ के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया और सभी ने मिलकर बोकारो जिले को क्रिकेट के क्षेत्र में एक नयी पहचान दिलाने का संकल्प लिया.

क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा बोकारो

नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में बोकारो जिले में क्रिकेट को एक नयी दिशा और गति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें उचित मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत है. संघ का मुख्य उद्देश्य जिले के उभरते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधा व आधुनिक खेल मैदान उपलब्ध कराना तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना रहेगा. उन्होंने कहा कि संघ की नई टीम सामूहिक प्रयास से जिले में खेल का स्तर ऊंचा उठाने का काम करेगी.

क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का होगा प्रयास

पदाधिकारी ने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बोकारो के खिलाड़ियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष कैंप और चयन ट्रायल भी आयोजित किये जायेंगे. बोकारो में संघ का अपना क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel