24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सांइस में दीप्तेश को 99.5, कॉमर्स में राज को 98 व आर्ट्स में उमा को मिले 98.25 प्रतिशत

बोकारो, आइएससी 12वीं बोर्ड का परिणाम बुधवार को प्रकाशित किया गया. सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स स्कूल का परिणाम सभी संकाय में शत-प्रतिशत रहा. 99.5 प्रतिशत अंक के साथ दीप्तेश

बोकारो, आइएससी 12वीं बोर्ड का परिणाम बुधवार को प्रकाशित किया गया. सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स स्कूल का परिणाम सभी संकाय में शत-प्रतिशत रहा. 99.5 प्रतिशत अंक के साथ दीप्तेश गुप्ता साइंस सेक्शन में टॉपर बने है. वहीं कॉमर्स में राज रतन माला 98 प्रतिशत व आर्ट्स में उमा शर्मा 98.25 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बने परिणाम प्रकाशित होने के बाद स्कूल में हर्ष का माहौल देखा गया.

साइंस : तेजस राज दूसरे व अर्पिता राज तीसरे स्थान पर

साइंस में 97.5 प्रतिशत के साथ तेजस राज दूसरे व 96 प्रतिशत के साथ अर्पिता राज तीसरे स्थान पर रही. साइंस टॉप टेन विद्यार्थियों में आशुतोष आशीष- 95.5, नैतिक पटनायक-95.25, उज्जवल चंद्र गोप- 94.75, आयुष कपूर-94.25, अहसान अंसारी-94.25, धीरेन मल्हान-94 व आदिति द्विवेदी-93.5 प्रतिशत अंक के साथ शामिल रहें. परीक्षा में 70 शामिल हुए थे. इनमें से सभी पास हैं.

कॉमर्स : कृति बुधिया व श्रेयसी कुमारी को दूसरा स्थान

कॉमर्स में 97 प्रतिशत अंक के साथ कृति बुधिया व श्रेयसी कुमारी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही. वहीं 93.75 प्रतिशत अंक के साथ सुकृति जैन तीसरे स्थान पर रहे. कॉमर्स टॉप टेन में मिताली सुमन-93.25, अनुष्का प्रसाद-93.25, अंश कुमार-91.5, सूची राज-90.5, निहाल कुमार-90.25 व पलक फोगला- 89.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. कॉमर्स में 42 विद्यार्थी शामिल हुए, इनमें से सभी पास हैं.

आर्ट्स : प्रीति दूसरे व सानिया तीसरे स्थान पर

कला संकाय में 95.75 प्रतिशत के साथ प्रीति कुमार दूसरे स्थान व 95.25 प्रतिशत के साथ सानिया फिरदौशी स्कूल में तीसरे स्थान पर रही. आर्टस टॉप टेन में सीखा सहाय-94, इशिता राज-94, आर्य अग्रवाल-93.25, अक्षत आनंद-92.75, मौमिता दत्ता- 92.25, आशका फातिमा-85.75 व स्पर्धा राज 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. आर्ट्स परीक्षा में शामिल सभी 17 विद्यार्थी पास हुए.

कई विद्यार्थियों को मिले विषयवार 100 व 99 अंक

दीप्तेश गुप्ता को गणित व भौतिकी में 100 अंक मिले हैं. वहीं उमा शर्मा ने इतिहास विषय में 100 अंक प्राप्त किया. इंग्लिश में पलक फोगला, सूची राज, राज रतन माला, उमा शर्मा व दिप्तेश गुप्ता को 99 प्रतिशत मिला. हिंदी में अर्पिता राज को 99, रसायन में दिप्तेश गुप्ता को 99, कंप्यूटर साइंस में तेजस राज व दिप्तेश गुप्ता को 99 प्रतिशत मिला. अर्थशास्त्र में कृति बुधिया को 99, सोशोलॉजी में सानिया फिरदौस को 99 प्रतिशत मिला.

40 विद्यार्थी को 90 से 100 प्रतिशत अंक

प्राचार्य अरुण मिंज एसजे ने बताया कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 40 विद्यार्थियों ने 90 से 100 प्रतिशत प्राप्त किया. वहीं 32 ने 80 से 89 प्रतिशत प्राप्त किया. 30 को 70 से 79 प्रतिशत के बीच अंक मिला. 21 विद्यार्थी ने 60 से 69 प्रतिशत प्राप्त किया. जबकि पांच बच्चों ने 50 से 59 प्रतिशत प्राप्त किया. उप प्राचार्य देवाशीष गुप्ता, दीपक चौधरी, नैंसी, जैंसी व मैंसी ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.

सफलता के लिए मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं : दीप्तेश

सांइस परीक्षा में दीप्तेश गुप्ता 99.5 प्रतिशत के साथ जिला टॉपर बने हैं. वे नियमित रूप से आठ घंटे पढ़ाई करते थे. दीप्तेश का मानना है कि सफलता के लिए मेहनत छोड़कर दूसरा कोई विकल्प नहीं होता है. दीप्तेश ने बताया कि 18 मई के लिए निर्धारित संयुक्त परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की योजना है. इसके बाद इंजीनियरिंग को पूरा करने के बाद भौतिकी में डिग्री हासिल करने की योजना है. फिर भौतिकी में पीएचडी की तरह उच्च अध्ययन करने की इच्छा है. दीप्तेश अपनी पढ़ाई का श्रेय माता-पिता, दादी व शिक्षकों को दिया है. उसके पिता देबाशीष गुप्ता संत जेवियर्स विद्यालय के प्लस टू के उप प्राचार्य है. मां निबेदिता गुप्ता गृहिणी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel