21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सकारात्मक व नवोन्मेषी सोच विकसित करें अधिकारी : निदेशक प्रभारी

बोकारो, बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन के साथ ‘मंथन’ नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया.

बोकारो, बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन के साथ ‘मंथन’ नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस्पात कर्मियों को सुरक्षा शपथ दिलायी. सभी को सकारात्मक और नवोन्मेषी सोच विकसित करने की अपील की. पूरी निष्ठा व मनोयोग से संयंत्र की प्रगति के लिए योगदान करने का संदेश दिया. संयंत्र के उत्पादन में सुरक्षा व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की अपील की.

बेहतर इनवेंटरी प्रबंधन के साथ प्रदर्शन के स्तर को और भी बेहतर बनाने की जरूरत

निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि इस्पात उद्योग के तेजी से बदलते दौर में बीएसएल को प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अपने उत्पादन लागत व बेहतर इनवेंटरी प्रबंधन के साथ प्रदर्शन के स्तर को और भी बेहतर बनाने की जरूरत है.

उत्पादन, उत्पादकता, उपलब्धियों और संबंधित पहलुओं की नवीनतम जानकारी

मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने स्वागत किया. ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की वरीय प्रबंधक प्रीति कुमारी व सीआरएम-III की प्रबंधक निहारिका अनुपम ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बीएसएल के उत्पादन, उत्पादकता, उपलब्धियों और संबंधित पहलुओं की नवीनतम जानकारी, इस्पात उद्योग परिदृश्य आदि विषयों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में उत्पादन, उत्पादकता और वित्तीय प्रदर्शन के अलावा सुरक्षा और नवाचार जैसे पहलुओं पर भी चर्चा हुई.

ये थे मौजूद

मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी,अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, बीजीएच के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel