बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया बियाडा मोड़ पर बुधवार की सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान अजय सिंह (47 वर्ष) के रूप में हुई. मृतक सिंह टोला के निवासी थे. हादसा उस वक्त हुआ जब अजय सड़क पार कर रहे थे. घटना के विरोध मे स्थानीय लोगों ने सडक जाम का प्रयास किया.
पुलिस ने ट्रक को लिया कब्जे में
सूचना मिलने पर बालीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह दल-बल के साथ, झामुमाे महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, भाजपा नेता अविनाश सिंह स्थल पर पहुंच कर परिजनों से जानकारी ली. इनकी पहल पर ट्रक मालिक ने मृतक के आश्रित को मुआवजा के रूप में दो लाख रुपये, सरकारी मुआवजा दिलाने व इंश्योरेंस क्लेम राशि देने पर सहमति जतायी. सहमति बनने पर स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम करने से रोका गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. चालक व उप चालक को हिरासत में रखा गया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
तालाब में मिला वृद्धा का शव
पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बरमसिया तालाब से वृद्ध महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार चड़गोई गांव की रहने वाली 85 वर्षीय जेमू देवी (पति स्व. गुजर कालिंदी) की परिचितों के घर में जाकर बातचीत करना और उठना बैठना दिनचर्या थी. बुधवार को भी घर के अन्य सदस्य ये समझे की गांव या पड़ोस की किसी घर में गयी होगी. नहीं लौटने पर परिजनों को आशंका हुई कि बारिश के कारण रुक गयी होंगी. दोपहर 12 बजे तक घर वापस नहीं आने पर खोजबीन शुरू की गयी. इस दौरान पता चला कि एक ग्रामीण ने महिला को बरमसिया की ओर जाते हुए देखा. खोज करने पर बरमसिया तालाब किनारे रखा चप्पल से संदेह हुआ. तालाब में खोजबीन करने पर महिला का शव मिला. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है