चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड सभागार में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने की. एलडीएम आबिद हुसैन, नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक फिलुमन बिलुंग, विभिन्न बैंक के शाखा प्रतिनिधि के अलावा प्रखंड व अंचल कार्यालय के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. बीडीओ ने विद्यार्थियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार एजुकेशन लोन वितरण पर जोर दिया. साथ ही मंइयां सम्मान योजना की राशि भुगतान में बैंक की त्रुटियों को सुधार करने का निर्देश दिया. तिमाही को लेकर सीडी रेशियो पर चर्चा की गयी. वहीं जिले के सीडी रेशियो का मिलान करने, सभी बैंक को 40 प्रतिशत रेशियो को पूरा करने का निर्देश दिया.
जनसुरक्षा अभियान के अंतर्गत 30 जुलाई तक पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करें
जनसुरक्षा अभियान के अंतर्गत 30 जुलाई तक पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक करें. इसमें प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अलावा बैंक से संबंधित अन्य कार्य में सुधार किया जाये. इस दौरान बीडीओ ने सभी शाखा प्रतिनिधियों से किसानों के लिए केसीसी ऋण के साथ स्टूडेंट के लिए एजुकेशन ऋण एवं अन्य मुद्दों को लेकर बैंक से जुड़े समस्याओं का समाधान करने की दिशा-निर्देश दिया है. वहीं बैठक में एलडीएम ने कहा पूरे जिले में 2500 एजुकेशन लोन देने की लक्ष्य हैं. इसके साथ किसानों को केसीसी समेत अन्य ऋण भी देने की बात कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है