-डेढ़ दर्जन छात्राओं को देंगे नोटिस
-दे चुकी हैं पीजी की अंतिम परीक्षा-नयी छात्राएं को नहीं मिल पा रहा रूम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
Brabu Newsबीआरएबीयू ने डेढ़ दर्जन छात्राओं काे चिह्नित किया है. इन सभी को रूम छोड़ देने के लिए नाेटिस दिया जायेगा. डीएसडब्ल्यू प्राे आलाेक प्रताप सिंह ने बताया कि काेर्स पूरा हाेने के बाद भी इन छात्राओं ने हाॅस्टल खाली नहीं किया है. नाेटिस भेजने के साथ ही जरूरी कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2022-24 के फाेर्थ सेमेस्टर की परीक्षा इस साल फरवरी में खत्म हुई है. नियमानुसार हाॅस्टल में रहने वाले विद्यार्थियाें काे परीक्षा खत्म हाेने के साथ ही हाॅस्टल खाली कर देना चाहिये. हर सेमेस्टर के लिए विवि स्तर से रिन्यूवल का प्रावधान है. लेकिन, सत्र 2022-24 की करीब डेढ़ दर्जन छात्राओं ने फाइनल परीक्षा देने के दाे महीने बाद भी कमरा खाली नहीं किया है.नयी छात्राओं को नहीं मिल रहा हॉस्टल
विवि में पीजी सत्र 2023-25 की कक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह से ही शुरू हाे चुकी हैं. पीजी विभागाें में दूसरे जिलाें की छात्राओं का भी नामांकन हुआ है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वैशाली व सीतामढ़ी की तमाम छात्राओं ने विवि में हाॅस्टल की सुविधा देखकर नामांकन ताे ले लिया है, लेकिन अब वे हाॅस्टल में कमरा आवंटित कराने के लिए विवि का चक्कर लगा रही हैं.एक हॉस्टल आरक्षित, ठहरते हैं अतिथि
विवि में लड़कियाें के लिए चार हाॅस्टल बने हैं. ये पीजी के अलग-अलग सेमेस्टर व शाेध छात्राओं के लिए आरक्षित किये गये हैं. वहीं एक हाॅस्टल विभिन्न संगाेष्ठी व सेमिनार में बाहर से आने वाली महिला अतिथियाें के लिए आरक्षित रखने की बात कही गयी है. लेकिन, पीजी के हाॅस्टल में जगह नहीं मिलने के कारण जरूरतमंद छात्राओं काे दूसरे हाॅस्टल आवंटित किये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है