संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही डुमरी गांव से एक मजदूर की पत्नी घर से 25 हजार नकदी व एक लाख की ज्वेलरी लेकर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गयी. वह अपने साथ तीन साल की मासूम बेटी को भी ले गयी है. जब पति मजदूरी करके घर वापस लौटा तो घर के सभी कमरों का गेट खुला देखा. कहीं पर पत्नी व बेटी नहीं मिली तो उनकी खोजबीन शुरू की. काफी तलाश करने के बाद जब दोनों नहीं मिली तो पीड़ित पति ने पत्नी की बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कुढ़नी थाना क्षेत्र के रहने वाले पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड को आरोपी बनाया है. प्राथमिकी में पीड़ित पति ने बताया है कि बीते 15 मई की रात जब वह अपने मालिक के यहां से काम करके घर वापस आया तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. पत्नी व बेटी गायब थी. सारा पेटी व बक्सा भी खुला हुआ था. उसमें रखा 25 हजार नकदी व एक लाख कीमत के आभूषण भी गायब थे. काफी खोजबीन करने के बाद आसपास के लोगों ने बताया कि शाम में कुढ़नी का रहने वाला युवक उसके घर पर आया था. वह उसकी पत्नी से बाहर में बात कर रहा था. लोगों ने यह भी बताया कि आरोपी युवक हमेशा उसके घर पर आता- जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है