प्रतिनिधि, पिपरवार. अशोक परियोजना खदान में शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे एक एलपी ट्रक एनएल01एबी 6119 के पलट जाने से चालक सुजय कुमार (25) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रक पीएलआर सरफेस माइनर स्टॉक से कोयला लोड लेकर लौट रहा था. इसी दौरान 82 नंबर आरओएम कोल स्टॉक के पास ढलान में ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. ट्रक नियंत्रण नहीं होते देख खलासी (चालक का सगा भाई) नवलेश कुमार वाहन से कूद गया. लेकिन चालक सुजय कुमार के कूदते ही ट्रक हाई वॉल से टकरा कर उस पर पलट गया. आनन-फानन में पेलोडर मशीन की सहायता से ट्रक को उठा कर दबे चालक को निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में शव को बचरा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद एबीकेएमएस अध्यक्ष एसके चौधरी, पिपरवार जीएम संजीव कुमार, पीओ जितेंद्र कुमार, मैनेजर संजय कुमार सिंह, एरिया सेफ्टी ऑफिसर मुकेश तोषाण, एसओपी नागेश गोपाल, काफी संख्या में सीसीएलकर्मी व लिफ्टर अस्पताल पहुंचे. दुर्घटना की सूचना डीजीएमएस को दी गयी. जानकारी के अनुसार मृतक गया जिले के पाठक बिगहा गांव का रहनेवाला था. वह स्मॉक वैली काॅमर्शियल कंपनी के लिए कोयला लेने आया था. ट्रक हजारीबाग निवासी राकेश उर्फ पिंकू सौंधी की है. बाद में पिपरवार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.
क्या कहते हैं जीएम :
मामले में पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने कहा कि मृतक कॉरपोरेट या ठेका मजदूर नहीं था. इसलिए सामान्य दुर्घटना के तहत जो भी प्रावधान होगा, आश्रिक को मुआवजा दिया जायेगा. एबीकेएमएस के अध्यक्ष एसके चौधरी ने बताया कि थोड़ी देर में डीजीएमएस प्रतिनिधि दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.फ्लैग ::::::::: अशोक परियोजना में एलपी ट्रक पलटा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है