23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रा की बेबसी को शिक्षिका ने समझी, भेंट की जूती

मध्य विद्यालय डिहुरी का मामला

संवाददाता, गया जी.

आज भी जब कहीं शिष्य के प्रति गुरु का करुणा भाव देखने को मिलता है, तो चर्चा का विषय बन जाता है.

मध्य विद्यालय डिहुरी का मामला

संवाददाता, गया जी.

आज भी जब कहीं शिष्य के प्रति गुरु का करुणा भाव देखने को मिलता है, तो चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसा ही एक वाक्या नगर प्रखंड चंदौती में स्थित मध्य विद्यालय डिहुरी का है. स्कूल के आठवीं कक्षा की छात्रा अनिशा कुमारी न चाहते हुए भी फटी-पुरानी जूती पहनकर स्कूल आ रही थी. इसे बार-बार छिपाने का प्रयास कर रही थी. बताया गया कि पैरेंट्स तुरंत बच्ची के लिए जूती खरीदने की स्थिति में नहीं है. छात्रा विद्यालय के एक कोने में सिसक रही रही थी. क्लास रूम में शिक्षिका रचना ने प्यार से छात्रा को बुलाया व रोने का कारण पूछा. शिक्षिका को छात्रा ने सारी बातें बता दीं. शिक्षिका भावविभोर हो गयीं और दूसरे दिन छात्रा को चुपचाप एक जोड़ी नयी जूती भेंट कर दी. इस पर छात्रा के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी. शिक्षिका की छात्रा के प्रति प्रेम की पूरे स्कूल में चर्चा हो रही. शिक्षिका की पहल की प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार ने सराहना की. कहा, रचना मैम का यह कार्य न केवल एक छात्रा के आत्मसम्मान की रक्षा है, बल्कि पूरे विद्यालय के लिए एक प्रेरणा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel