27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ग्रामीणों का हुजूम देख फॉल्ट दुरुस्त करने रवाना हुए विद्युतकर्मी

आनंदपुर. प्रखंड के हारता व रुंघीकोचा पंचायत के 10 गांवों के ग्रामीण बुधवार को आनंदपुर स्थित पावर सब स्टेशन पहुंचे और एक सप्ताह से बिजली गुल रहने की बात करते

आनंदपुर. प्रखंड के हारता व रुंघीकोचा पंचायत के 10 गांवों के ग्रामीण बुधवार को आनंदपुर स्थित पावर सब स्टेशन पहुंचे और एक सप्ताह से बिजली गुल रहने की बात करते हुए अविलंब विद्युत आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की. ग्रिड पर ग्रामीणों का हुजूम देख विद्युतकर्मी सकते में आ गये. सूचना पर जिप सदस्य विजय भेंगरा भी ग्रिड पहुंचे और विद्युतकर्मियों व ग्रामीणों से बात की. इसके बाद कर्मी फाॅल्ट दुरुस्त करने के लिए रवाना हुए. ग्रामीणों ने बताया कि हंसाबेड़ा और बोरोतिका के बीच 11 हजार मेन लाइन में फाॅल्ट के कारण हारता पंचायत के बोरोतिका, रंगामाटी, गुंडरी, मेरमेंडा, टोप्पो टोला (हारता) तथा रुंघीकोचा पंचायत के पतियार, जोमत्री, हुटुटुआ, ओनोरकोचा व बुरुकसाई के बरलंगा टोला समेत 10 गांव के ग्रामीण एक सप्ताह से अंधेरे में रहने को विवश हैं. फाॅल्ट की सूचना देने के बावजूद विद्युतकर्मी बहाना बना रहे हैं. कर्मियों ने बुधवार को फाॅल्ट दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था. लेकिन शाम तक जब कर्मी नहीं पहुंचे, तो ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया और ग्रिड तक पहुंच गये. मौके पर मिखेल कच्छप, संजय उरांव, दिलवर बुढ़, विल्सन बुढ़, नकुल सिंह, सुलेमान भुइयां, सनकु टोप्पो, अमित टोप्पो, संतोष कच्छप, उदित नारायण भुइयां, गर्जन सिंह, महावीर सिंह, सुखराम दराई, लखिन्द्र तोपनो, रूपु भुइयां, अब्राहम भुइयां, रथु सिंह, सोमनाथ सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel