22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जनसंख्या की गिनती नहीं होगी ताे आरक्षण कैसे मिलेगा : मंत्री

चाईबासा.

चाईबासा पुराना समाहरणालय के सामने झामुमो ने धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग की. इसके बाद डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति

चाईबासा.

चाईबासा पुराना समाहरणालय के सामने झामुमो ने धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग की. इसके बाद डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने केंद्र सरकार से सरना धर्म कोड कॉलम को लागू करने की मांग की. कहा कि भारत में कई ऐसे समुदाय हैं, जिसकी जनसंख्या कम है, उसे जनगणना कॉलम में स्थान दिया गया है. कहा कि देश में जातीय जनगणना और परिसीमन होना है. उसमें हमारी संख्या कितनी है कैसे पता चलेगा, जैसा कि हमारे संविधान में आरक्षण का प्रावधान दिया गया है. उसमें जनसंख्या के आधार पर हमें आरक्षण मिलता है. अब हमारी जनसंख्या की गिनती नहीं होगी ताे हमें आरक्षण कैसे मिलेगा.

मौके पर बुधराम लागुरी, इकबाल अहमद, निसार हुसैन, विश्वनाथ बाड़ा, बंधना उरांव, बामिया माझी मौजूद थे.

लोकसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए – सांसद

सांसद जोबा माझी ने कहा कि भाजपा सरकार को लोकसभा का विशेष सत्र बुलाकर सरना-आदिवासी धर्म कोड पर चर्चा कर पारित करना चाहिए. कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाकर पारित कर केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा गया, लेकिन आज तक सरना आदिवासी धर्म कोड को आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया. विधायक जगत माझी ने आदिवासियों के हक अधिकार पहचान, भाषा संस्कृति की रक्षा के लिए होने वाले जातीय जनगणना में आदिवासियों को सरना धर्म कोड देने की केंद्र सरकार से मांग की, अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel