चक्रधरपुर . देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण को लेकर रेल मंडल अस्पताल चक्रधरपुर अलर्ट पर है. कोविड के इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में 10 बेड तैयार रखा गया है. रेल अस्पताल में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत मिश्रा की अध्यक्षता में कोविड को लेकर तैयारी बैठक हुई. बैठक में डॉ मिश्रा ने रेलवे अस्पताल के सभी चिकित्सकों को कोरोना को लेकर अलर्ट किया. सीएमएस डॉ मिश्रा ने कहा कि कोरोना जानलेवा नहीं है. इसका असर बच्चों, गर्भवती महिला, हाई ब्लड प्रेशर व शुगर के मरीजों में हो सकता है. कोविड के दौरान ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था. इसका उपयोग हो रहा है. रेलवे अस्पताल के हर बेड में ऑक्सीजन की सुविधा है. कोरोना मरीजों के लिये अलग से 10 बेड की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है