22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पान तांती समाज को एकजुटता से मिलेगा अनुसूचित जाति का दर्जा : देवकी

गुवा.पान तांती समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. समाज के युवा शिक्षा से लेकर खेलों में अपनी पहचान दर्ज करा रहे हैं. पान तांती समाज को अनुसूचित जाति

गुवा.पान तांती समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. समाज के युवा शिक्षा से लेकर खेलों में अपनी पहचान दर्ज करा रहे हैं. पान तांती समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा अब तक नहीं मिला है. इसे पाने के लिए हमें शिक्षित और एकजुट होना होगा. जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने सेल के गुवा क्लब में रविवार को आयोजित पान तांती कल्याण समिति के मिलन समारोह में यह बातें कही. उन्होंने कहा कि समाज जब तक नशा मुक्त नहीं होगा, तब तक सशक्त और सबल नहीं बनेगा.विशिष्ट अतिथि पान तांती समाज के प्रदेश महासचिव विजय दास ने कहा कि सामाजिक एकता, संस्कार व संस्कृति के साथ ही बेहतर समाज के निर्माण के साथ विकास के लिए पान तांती समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करना जरूरी है. लेकिन राज्य सरकार गंभीर नहीं हैं. इसके चलते ही आज तक पान तांती समाज को अनुसूचित जाति में शामिल नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि पान तांती समाज के लोग, जो सिंहभूम में निवास करते हैं और जिनके भू अभिलेख के जाति स्तंभ में पान का पर्याय शब्द तांती भी दर्ज है. राज्य सरकार से पान तांती समाज को जल्द अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत कर उन्हें शामिल करने की मांग की है. अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

पदयात्रा से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत में गुवा राम मंदिर से पदयात्रा निकाल बिरसा मुंडा चौक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उसके बाद दिवंगत मुकुंद राम तांती की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. पान तांती समाज की युवतियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. आजकल के बच्चे शिक्षा के अभाव में अपने माता-पिता पर अत्याचार कर रहे हैं, इसे नाटक के जरिये दिखाया गया. अंत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मंच संचालन नरेश दास ने किया. मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष निर्मल भक्ति, पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष स्माइल सिंह दास, शंकर पान, शैलेंद्र पान, गुवा इकाई कमेटी के तापस दास, सावित्री नाग, रविचंद्र पान, विश्वजीत तांती, दीप कुमार पान, विनय कुमार दास, मित्रों दास सहित काफी संख्या में पान तांती समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel