मनोहरपुर. चाईबासा दौरे से पूर्व बुधवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय एवं जरमुंडी के विधायक देवेंद्र कुमार ने मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान मनोहरपुर में भाजपा नेता इंद्र कुमार डागा से मुलाकात की. यहां पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से संगठन को लेकर बात की. मौके पर पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें मनोहरपुर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने सारंडा की दुर्दशा पर चिंता जाहिर की. कहा कि इसे लेकर 22 जून को रांची के प्रेस क्लब में एक संगोष्ठी होगी, जिसमें सारंडा और सारंडा में मौजूद विभिन्न माइंस के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. संगोष्ठी का विषय सारंडा का बदलता परिदृश्य है. सरयू राय ने आगे कहा कि गुरुवार को चाईबासा में भी जिला प्रशासन के साथ सारंडा के अलग- अलग पहलुओं पर बात होगी. इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष किशोर डागा, प्रदीप मिश्रा, अमित डागा, संजय सिंह, विश्राम मुंडा, सूरज नाग, शिवनाथ महतो, संतोष महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है