सरौन. श्रावणी मेले की शुरुआत के साथ ही हजारों की संख्या में कांवरिया श्रद्धालु चकाई पहुंच रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को चकाई चौक पर भारी जलजमाव व गंदे नाले से होकर गुजरना पड़ रहा है. इसे लेकर जनसुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष व चकाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर नराजगी व्यक्त की है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डॉ सिन्हा ने कहा कि चकाई के जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी और प्रखंड पदाधिकारी जनसमस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन हैं. चकाई चौक पर हर वर्ष जलजमाव और गंदगी की समस्या रहती है. इसके बावजूद इस बार भी कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि चकाई चौक पर सरकार और नेताओं के विकास के सारे दावे नाले में बहते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चकाई की अधिकांश सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है, लेकिन इसे लेकर न कोई कार्रवाई हो रही है और न ही कोई जवाबदेही तय की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है