कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के परतापुर में देवर ने भाभी के ऊपर नशा के लिए पैसा नहीं देने पर कातिलाना हमला कर दिया. धारदार हथियार से तीन जगह वार किया. जिससे महिला की मौत मौके पर ही हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को मुक्तापुर मोइन के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. घटना के संबंध में बतयाा गया है कि थाना क्षेत्र के परतापुर नगर निगम क्षेत्र मुक्तापुर वार्ड 9 में मंगलवार को संयुक्त परिवार में 40 वर्षीया वीणा देवी अपने घर में बर्तन साफ कर रही थी. इसी क्रम में उसका देवर वहां आकर उससे पैसे की मांग करने लगा. पैसा देने से इनकार करने पर उसके सर के बाल पकड़ कर दबिया से गर्दन से लेकर पूरे शरीर तक पांच जगह वार कर दिया. इससे गर्दन झूलने लगा. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. पति धर्मेंद्र पासवान चालक का काम करता है. वह घटना के वक्त बगल के घर में सोया हुआ था. घटना की सूचना पर उठा. चिल्लाते हुए ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कल्याणपुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत महिला के चार पुत्री व तीन पुत्र हैं. सभी नन्हें हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को घर के बगल मुक्तापुर मोइन के समीप से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएफएल की टीम को बुलाया गया है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है