वरीय संवाददाता, देवघर. ट्रेडिंग के बहाने मोटी रकम कमाने की लालसा रखने वाले लोग अपनी गाढ़ी कमाई भी गंवा रहे हैं. ऐसे लोगों को साइबर ठग अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. देवघर नगर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने भी ट्रेडिंग से कमाई के लालच में 242500 रुपये गंवा दिये. ठगे जाने के बाद पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के माध्यम से पीड़ित का कहना है कि उसने सोशल साइट टेलीग्राम पर ट्रेडिंग में इनवेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाने का विज्ञापन देखा. उसने विज्ञापन देखकर संपर्क किया. इसके बाद उसे एक लिंक के जरिये एप डाउनलोड कराया गया. इसके बाद उसे वाट्सअप ग्रुप से जोड़ा गया. जोड़ने के बाद पहले उससे छोटी-छोटी रकम इंवेस्ट करायी गयी. इस एवज में उसे मुनाफा की राशि का भी भुगतान किया गया, ताकि उसे विश्वास हो जाय. तब उससे मोटी रकम इंवेस्ट करने पर दोगुना मुनाफे का झांसा दिया. झांसे में आकर उसने कुछ ही दिनों में 2.42,500 रुपये का इंवेस्ट कर दिया. मुनाफे की रकम निकालना चाही तो उसे बताया गया कि एप लाॅक हो गया है. बताया कि लाॅक खुलवाने के लिए उसे फिर से मोटा रकम इंवेस्ट करना होगा. इससे उसे ठगे जाने का एहसास हुआ, तो तीन दिन पूर्व वह मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है